सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पीड़ितों को समय पर मुआवजा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सभी मुआवजा प्रस्तावों की समीक्षा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई। विशेष लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि गवाहों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता प्रदान करने के लिए, गवाहों की सूची बैंक पासबुक, आधार एवं गवाही की तिथि सहित जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। हत्या के मामलों में, आरोप गठन के बाद नियमानुसार नियोजन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए, समय पर अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के अलावे विशेष लोक अभियोजक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना प्रभारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में पीड़ितों को समय पर मुआवजा एवं अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं