Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : प्रखंड स्‍तरीय खरीफ कर्मशाला का हुआ आयोजन, किसानों को दी गयी विभिन्‍न प्रकार की जानकारी



सुपौल। ई-किसान भवन निर्मली में शुक्रवार को खरीफ महाअभियान 2024 के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार, प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, बीडीओ जफरुद्दीन, बीएओ अरविंद कुमार रवि सहित अन्‍य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित किसानों को खरीफ फसल से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि इन दिनों खेतों में सिंचाई के दौरान किसान केमिकल वाले रसायन का उपयोग अधिक मात्रा में कर रहे हैं। इन फसलों को खाने के बाद अधिकांश लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। गैस्टिक जैसी समस्या प्रायः देखने को मिल रहा है। ऐसे में किसानों को चाहिए कि खेतों में घरेलू गोबर से बने खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, इससे उपज भी अधिक होगी और लोगों के स्वास्थ्य पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम चला रही है। कार्यक्रम को बीडीओ, एसएओ, बीएओ सहित अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर ललन कुमार, अजय कुमार अकेला, विश्वनाथ भारती, प्रकाश कुमार, कुमारी प्रिंस प्रिया, मनोज कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं