सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 03 स्थित बाढ़ आश्रय स्थल में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। जिससे भवन के अंदर रखे दो से ढाई लाख रुपये का भूसा, जलावन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि बाढ़ आश्रय भवन के अंदर ग्रामीणों द्वारा मवेशी को चारा खिलाने के लिए भूसा तथा जलावन भवन के अंदर रखा हुआ था। रात्रि 8 बजे के आसपास के उच्चकों ने भवन के अंदर रखे जलावन में आग लगा दी। आग लगते ही भवन के अंदर से धुआं व आग की लपटें देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने भवन के अंदर रखे भूसा व जलावन निकालने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण किसी भी व्यक्ति का हिम्मत नहीं हो सका। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर दमकल पहुंच आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग पर काबू पाता नहीं देख वीरपुर, सुपौल व अन्य जगहों से दमकल की पांच गाड़ियों के अलावे खेत में लगे बोरिंग से 6 घण्टे तक आग बुझाते रहे। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। सीओ आशु रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया है। कर्मी को भी भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतापगंज : बाढ़ आश्रय स्थल में लगी भीषण आग, पांच दमकल व बोरिंग के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं