सुपौल। राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार में पूर्णियां लोकसभा से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सिमराही बाजार के लोगों ने एक होटल परिसर में उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री यादव ने कहा कि वे बिहार के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक खाका तैयार किया है। जिस पर वे काम कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी के समर्थन देने पर कुछ भी कहने से इंकार किया। कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार कांग्रेस के हाथ में चली जाए। मौके पर वरिष्ठ नेता परमेश्वर सिंह यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ रमेश यादव, फिदा हुसैन, मो अफताब, शैफ खान, महेश पाण्डेय, बबलू कुमार, नारायण यादव, समीर कुमार दास, मो मुईन, भूपेंद्र कुमार, भोला यादव, कामेश्वर यादव, सुगीन सादा, गंगा यादव, प्रेम आनंद, उदित यादव, किशन राम, सत्तो ठाकुर, मनोज चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
राघोपुर : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का लोगों ने किया जोर-शोर से स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं