सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी वार्ड संख्या 01 में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये। इस घटना में लोहे के रॉड व धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर एक बालक एवं एक अधेड़ को जख्मी कर दिया गया है। जख्मियों में एक पक्ष के 10 वर्षीय मो इमाम पिता मो कुदूस तथा दूसरे पक्ष के 30 वर्षीय मो मोतीम व उनके पिता 70 वर्षीय मो अख्तर शामिल हैं। तीनों ही जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जख्मी मो मोतीम के पिता मो अख्तर ने सीएचसी में बताया कि पड़ोसी मो कुदूस उनके जमीन तरफ बढ़ाकर टाट लगा रहा रहा था। मना करने पर हाथ में रहे खंती से पिछे से सिर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के परिजनों ने बताया कि टाट लगाने के क्रम में हुए विवाद के दौरान बालक के सिर पर दबिया से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। दोनों ही पक्ष के लोगों ने बताया कि थाना को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
छातापुर : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं