सुपौल। सदर थाना में दर्ज एससी-एसटी कांड संख्या 25/2024 के निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर पीड़ित बिजलपुर वार्ड नंबर 04 निवासी बौआलाल सादा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उपरोक्त कांड के नामित व्यक्ति द्वारा उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उनका पुत्र कैलाश सादा अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उपरोक्त कांड के सभी आरोपी मेल करने व मारपीट की धमकी दे रहा है। जिससे पीड़ित परिवार घर से नहीं निकल पाता है। बताया कि उनलोगों के रोजी-रोजगार पर ताला लग गया है। आवेदन में बताया है कि उनलोगों द्वारा कहा जाता है कि तुमलोगों को झूठा मुकदमा में फंसाकर जेल भेजवा देंगे। पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं