सुपौल। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12वीं और 15वीं बटालियन ने विभागीय निर्देशानुसार बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस को लेकर जागरूकता रैली निकाला। मुख्यालय से चलते हुए भीमनगर के सहरसा चौक बस स्टैंड तक जागरूकता रैली के माध्यम से नशा से होने वाली जानलेवा बीमारी एवं नुकसान के बारे मे आम लोगों को जानकारियां दी। बीएसएपी 15 वीं बटालियन के डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि विभागीय निर्देश के अलोक में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर लोगों के बीच नशा से होने वाले बीमारियों एवं नुकसान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इसको लेकर शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद, पेंटिंग एवं नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। ताकि समाज में नशा के लत को समाप्त किया जा सके। इस मौके पर बीएसएपी 12 वीं बटालियन के अरुण कुमार सुमन, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद यादव, पारस राम, एसआई रामाशंकर चौधरी, हरिनारायण पासवान, एएसआई संजीव कुमार झा, रंधीर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सिपाही किशोर कुमार आदि मौजूद थे।
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विशेष सशस्त्र पुलिस बल ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं