सुपौल। जिला नियोजनालय परिसर में बुधवार को 'विश्व पर्यावरण दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला नियोजनालय एवं लेट्स इंस्पायर बिहार (एनजीओ) के संयुक्त सहयोग से भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का ओयाजन किया गया। सबसे पहले श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रतिनिधि कल्याणी स्वरूपा ने द्वारा पोधरोपण से किया। भाषण एवं पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने जिला नियोजनालय के सभा कक्ष में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जहां भाषण प्रतियोगिता में 16 एवं पेंटिग प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार साह, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भुषण कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, दीपक कुमार सिंह, राजू कुमार, अंजनी कुमार त्रिवेदी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं