Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लोरिकधाम में भगैत महासभा की बैठक हुई, सनातन धर्म की रक्षा के लिए भगैत गायन जरूरी



सुपौल। सदर प्रखंड अन्तर्गत हरदी दुर्गास्थान लोरिकधाम स्थित माँ वन दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के तत्वावधान में वार्षिक सभापति घिनाय यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से जिला सम्मेलन को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। वहीं धर्मराज संदेश पत्रिका निकालने पर भी सहमति बनी। महासभा प्रवक्ता डॉ अमन कुमार ने कहा कि सामाजिक शुद्धता एवं धर्म निरपेक्षता के लिए भगैत वरदान साबित हुई है। समर्थ होकर भी असमर्थ को गले लगाने का करूणाभाव भगैत का मूल मंत्र है। भगैत की मूल भावना वसुधैव कुटुम्बकम् के पवित्र उद्देश्य पर आधारित है। सनातन धर्म के रक्षा के लिए बाबा धर्मराज के विचारों को जन-जन में पहुँचाने हेतु प्रत्येक खण्ड को गायन के माध्यम से यू-ट्यूब पर उपलब्ध कराई जायेगी। भगैत गायन को लिपिबद्ध किया जा रहा है। डॉ कुमार ने कहा कि लोकगाथा भगैत भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षक है। भगैत सम्पूर्ण समाज की धरोहर है। भगैत गायन के साथ-साथ धर्मराज भक्त व पंजियार को कुरीति मिटाने की दिशा में विशेष पहल करने की आवश्यकता है। बैठक में महंत गजेन्द्र प्रसाद यादव, संत जयनारायण यादव सचिव भुवनेश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, अच्छे लाल यादव, उपसभापति अनंत लाल यादव, ललित नारायण यादव, सुभक लाल यादव, कोषाध्यक्ष रघुनंदन यादव, लक्ष्मी यादव, वार्षिक मंत्री गोपाल प्रसाद यादव, मासिक सभापति गंगा प्रसाद यादव, गजेन्द्र प्रसाद यादव, यदुनन्दन यादव, रामखेलावन यादव, कदम लाल यादव, रामचन्द्र यादव, खट्टर यादव, कुमोद यादव, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, देवनारायण यादव, शिवन यादव, श्याम यादव, गोपाल साह,विष्णुदेव मेहता, रविन्द्र यादव, शंकर भगत, रामनारायण साह, उपेन्द्र मेहता, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं