सुपौल। नगर पंचायत निर्मली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के समीप लगभग 22 लाख की लागत से पक्की सड़क निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन संवेदक, जेई व विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में चल रहे निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने रविवार को जमकर विरोध जताया। लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य से संबंधित साइन बोर्ड भी कार्य स्थल पर नहीं लगवाया गया है। इधर वार्ड 06 स्थित स्टेट बैंक निर्मली की शाखा के पास विरोध जताते हुए क्रांति कामत, अभिजीत भंडारी, सानू कुमार सहित अन्य ने बताया कि घटिया मेटेरियल से मनमाने तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यस्थल पर कनीय अभियंता तक नहीं है। कोई अधिकारी या संवेदक भी नदारद है, बावजूद मनमाने तरीके से काम करवाया जा रहा है। नपं निर्मली के ईओ शशिकांत ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर नगर प्रशासन गंभीर है। जेई को कार्य स्थल पर रहकर गुणवत्तापूर्ण काम करवाने का निर्देश दिया गया है।
निर्मली : सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं