सुपौल। सदर प्रखंड के बसबिट्टी भजनटोली में स्व बहुरी मरीक के पुण्यतिथि पर कबीर विचार मंच द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा सद्गुरू सम्राट कबीर के विचार को रखा गया। मौके पर मौजूद संतों ने समाज के लोगों के बीच कबीर विचार प्रकट किया तथा संदेश दिया कि समाज में यदि शांति चाहते हैं तो कबीर के विचार को अपनाना होगा। कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग जरूरी है। सत्संग से ही सत्य असत्य, अच्छे बुरे का निर्णय ले सकते हैं। कहा कि संसार में कोई विभूति के रुप में प्रख्यात हुए है, तो वह संत सतगुरु कबीर है। उन्होंने समाज के लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी है। साथ ही समाज के हित के लिए भी काम किया है। सत्संग के दौरान मानव कल्याण का मार्ग बताते हुए कहा कि संतों की वाणी मनुष्य अनुसरण कर सदमार्ग में चले तो उन्हें अवश्य ही मुक्ति मिलेगी। सत्संग के बिना मनुष्य को सद्ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। इसलिए मानव जीवन की सार्थकता को समझकर मनुष्य को भक्ति भजन से जुड़े रहने की जरूरत है। मौके पर गेवाल मधुबनी के महंत फुलेश्वर दास, बैरो के महंत बेचन दास, साध्वजी सविता जी, संत सुशील दास, परमेश्वरी दास आदि के द्वारा भजन व प्रवचन की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में देव नारायण मरीक, ललन यादव, जहुरी प्रसाद यादव, महेंद्र दास, वासदेव दास, विजय मरीक, विजय पासवान आदि शामिल थे।
कबीर विचार मंंच द्वारा आयोजित किया गया प्रवचन, लोगों को सद्गुरू कबीर के बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं