सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ मो जफरूद्दीन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों से अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व संपन्न कराने की बात कही। बीडीओ ने बताया कि पर्व के मद्देनजर कुर्बानी को सावधानी पूर्वक करें और इससे संबंधित किसी भी प्रकार का फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालें। बताया कि कुर्बानी के पश्चात बचे अपशिष्ट पदार्थ को यत्र-तत्र नहीं फेकें। थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि बकरीद पर्व को प्रोटोकॉल के अनुसार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। बैठक में कुनौली के मुखिया दिलीप रजक, मो सकील अहमद, मो राशिद, मो सलाम, मो नुरो, केदार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सरपंच देव नारायण साफी, लुचाय कामत आदि जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद थे।
निर्मली : बकरीद के दिन कुर्बानी से संबंधित किसी भी प्रकार का फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालने की दी हिदायत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं