सुपौल। नेपाल के पोखरा से काकड़भिट्टा जा रही एक तेज बस कोसी बराज के अपस्ट्रीम के आठ नंबर फाटक पर मंगलवार की सुबह फाटक के रेलिंग को तोड़ दिया। हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टला वरना पूरे बस का अगला हिस्सा कोसी बराज के फाटक के बीच गिर जाता। जिससे जहां एक ओर बस में बैठे लोग हताहत होते वहीं कोसी बराज के गेट नंबर आठ को क्षति पहुंचती। कोसी बराज के स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे नेपाल के पोखरा से पूर्वी भाग काकड़भिट्टा को जाने वाली तेज गति बस गेट नंबर आठ के समीप धीरे हुई। वहीं इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने बस को ठोकर मार दी। जिससे बस का अगला हिस्सा फाटक के रेलिंग को तोड़ दिया और बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और कोसी बराज के कर्मियों की सूचना पर कोसी बराज थाना से पुलिस और पुलिस के पदाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए दोनों ही वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। क्षतिग्रस्त रेलिंग के टूटने को लेकर सुनसरी सीडीओ को पत्राचार किया गया है। कोसी बराज के पुल पर वाहनों के गति नियंत्रण को लेकर नियम तय किया जाएगा। हालांकि पहले इस प्रकार का नियम भी बनाया गया था कि कोसी बराज के पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रहे। ताकि वर्ष 1964 में बने कोसी बराज के पुल को संरक्षित रखा जा सके।
नेपाल : बड़ा हादसा टला, कोसी बराज के रेलिंग को बस ने तोड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं