Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आम मतदाता ने सिखाया सबक



सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ललित नारायण विश्रामालय में शनिवार को पार्टी के नेता बेचन सिंह की अध्यक्षता में भाकपा अंचल परिषद की बैठक अयोजित की गयी। बैठक में अंचल सचिव रघुनंदन पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम कुवैत में हुए अग्निकांड में मौत के शिकार भारतीय मजदूरों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मृतक मजदूरों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। तत्पश्चात श्री पासवान ने गत आम चुनाव में विपक्षी गठबंधन को मिले सफलता पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक व समाजिक नीतियों के कारण आम मतदाता ने सबक सिखाया है, नीतियों में सुधार को लेकर अब भी नहीं चेते तो अगले चुनाव में एनडीए को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कहा कि भूमि सुधार कानून प्रभावी ढंग से लागू किया जाय; ताकि लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित रूप से हो और भूमि विवाद पर विराम लग सके। भूमिहीन को जमीन व पर्चाधारियों को जमीन पर दखल मिले। भ्रष्टाचार, अपराध, अफसरशाही तथा बेरोजगारी व महंगाई जैसे जटिल समस्याओं से आम जनता परेशान है। बैठक में इन्ही सब मुद्दों को लेकर पार्टी के नेतृत्व में मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर कमलेश्वरी राम, मो कलीम, फुलेश्वर पासवान, सीता देवी, जगदेव यादव, बुचाय यादव, विरंची सादा, कमलेश्वरी उरांव, मो अलीमुद्दीन साफी, सूर्यनारायण पासवान, प्रभू सिंह, मो इरशाद, शिवनारायण पासवान आदि शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं