सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के थरिया वार्ड नंबर 09 में शुक्रवार को एक 12 वर्षीय बालक की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गई। निर्मली अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि थरिया वार्ड नंबर 09 में एक बालक के कोशी नदी में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृत बालक की पहचान मदन मुखिया के 12 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गयी। मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मची है।
निर्मली : थरिया गांव में कोशी नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं