सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर रात एक मिल्क टैंकर एसएच 91 को छोड़ हाइवे किनारे दुकानों में जा घुसा। तेज रफ्तार टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित व्यवसायियों की सूचना पर 112 पुलिस की वाहन मौके पर पहुंची और दुर्घटना से अवगत हुई। जिसके बाद मौके से चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी। जबकि नाबालिग सहचालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में वीरेंद्र दास का किराना दुकान, सुरेश मुखिया का आटा मिल व उमेश मुखिया का चूरा मिल क्षतिग्रस्त हुआ है। पीड़ित व्यवसायियों ने बताया कि यह दुर्घटना मध्य रात्रि की है। मुंगेर निवासी चालक पवन की मानें तो मिल्क टैंकर कौशिकी कंपनी का दूध संग्रह कर ले जाने का काम करती है। गुरुवार की रात वह बिहारीगंज तथा कुमारखंड से दूध संग्रह कर छातापुर के हरिहरपुर दुग्ध शीत केंद्र जा रहा था। बताया कि करीब 18 हजार लीटर दूध टैंकर में है। थाना पुलिस चालक को हिरासत में रखकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
छातापुर : तेज रफ्तार मिल्क टैंकर अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, तीन दुकान क्षतिग्रस्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं