सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना पुलिस बुधवार की सुबह जदिया पंचायत वार्ड नंबर 02 में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि प्रदीप यादव अपने घर में अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण कर रखा है। सूचना सत्यापन हेतु जब उसके घर की तलाशी ली तो भूसा एवं मवेशी घर से 10 प्लास्टिक की बाल्टी में रखा हुआ 132.345 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। हालांकि पुलिस के आने की खबर मिलते ही तस्कर फरार हो गया। बताया कि अलग-अलग ब्रांड के 750 एमएल के 106 बोतल, 375 एमएल का 103 बोतल तथा 180 एमएल का 79 बोतल टोटल 288 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि तस्कर प्रदीप यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि शराब की तस्करी में पूर्व में भी जेल जा चुका है।
त्रिवेणीगंज : भूसा घर से 132 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं