सुपौल। सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में तपेश्वर यादव के आवास पर रविवार को जन सुराज का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जन सुराज के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने किया। बैठक में आगामी 28 जुलाई को पटना के बापू सभागार में होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी पड़ेगी। ताकि 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत कर सके। प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगामी 28 जुलाई को पटना पहुंचकर प्रशांत किशोर जी के हाथों को मजबूत करें। जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित भगत ने कहा कि 28 तारीख को पटना के बापू सभागार तथा 02 अक्टूबर को गांधी मैदान में ऐतिहासिक सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे सफल बनाना सबों की जिम्मेवारी है। मौके पर जिला अभियान समिति सदस्य नरेश नयन झा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र साह, मुन्ना सिंह, डॉ नीलम सिंह, शशि माला, सुल्ताना परवीन, बृजेश यादव, सुरेंद्र मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
सिमराही : 28 को पटना के बापू सभागार में जन सुराज का होगा कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारी शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं