सुपौल। भपटियाही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर कोसी महासेतु के समीन सोमवार को बाइक चालक के संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक पर सवार पिता व ...
सुपौल। भपटियाही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर कोसी महासेतु के समीन सोमवार को बाइक चालक के संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक पर सवार पिता व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार के वार्ड नंबर 12 निवासी विजय कुमार मेहता अपनी 17 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी के साथ बीए पार्ट टू की परीक्षा दिलाकर निर्मली से सिमराही बाजार अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 57 पर कोसी महासेतु के समीप बाइक के संतुलन बिगड़ जाने के कारण पिता व पुत्री बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परीक्षा देकर लौट रहे अन्य छात्रों ने दोनोंं पिता-पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल विजय कुमार मेहता को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं