सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में पचास पुल के समीप सोमवार दोपहर एनएच 57 पर दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बस में सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया। जहां सभी इलाजरत है।घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बस बीआर 06 पीसी 9200 पूर्णिया से पटना की ओर जा रही थी। इसी क्रम में आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। जिसके कारण पीछे वाला बस अनियंत्रित हो गया और आगे चल रही बस में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में पिछले बस का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया; जहां घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान किशनगंज जिला निवासी रोहित कुमार, पूर्णिया निवासी मो मौसिम और कटिहार जिला निवासी इरशाद आलम के रूप में की गई। घायलों ने बताया कि वे लोग पटना जा रहे थे। इसी क्रम में सिमराही में यह घटना हो गई। मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
राघोपुर : तेज रफ्तार दो बसों में हुई टक्कर, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं