सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार को बिजली की करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में नागेंद्र यादव के घर के सामने ई रिक्शा लगी थी जिस पर नागेंद्र यादव का 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बैठा था कि इसी दौरान बिजली का तार बिजली के खंभे से टूटकर ई रिक्शा पर गिर गया। जिस वजह से ई रिक्शा पर बैठा 15 वर्षीय अजय कुमार बिजली के करंट की चपेट में आ गया और अजय को बिजली का करंट लगा देख जब उसकी मां 35 वर्षीय अमृता देवी अपने बेटे को बचाने गई तो मां भी बिजली के करंट के चपेट में आ गई। फिर आस पास मौजूद लोग और परिजन किसी तरह दोनो मां बेटे को छुड़ाकर ज़ख्मी अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि दोनों को परिजन मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे। दोनों की मौत बिजली करंट लगने से हुई है। मृतक अजय कुमार और उसकी मां अमृता देवी के शरीर में बिजली करंट लगने से जख्म के निशान भी था। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इधर मां-बेटे की एक साथ मौत की ख़बर सुन अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है मृतक अजय के पिता बार बार बेहोश हो रहे हैं।
त्रिवेणीगंज : पुत्र को लगा करंट, बचाने गयी मां भी आयी चपेट में, दोनों की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं