सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर चेक पोस्ट पर एसएसबी की मानव तस्कर रोधी इकाई ने एक नाबालिग लड़की को तस्कर से मुक्त कराया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के क्षेत्र मे आवाजाही हेतु अधिकृत मार्ग है। इस मार्ग पर एसएसबी 45वीं बटालियन के सीमा संवाद दल, श्वान दस्ता तथा मानव तस्कर रोधी इकाई हमेशा तैनात रहती है। इस क्रम में मानव तस्कर रोधी इकाई के सब इंस्पेक्टर मधु के नेतृत्व में अन्य चार बलकर्मियों का दल चेक पोस्ट भीमनगर पर दैनिक ड्यूटी में तैनात थे, जिसमें एक अतिरिक्त महिला बलकर्मी भी शामिल थी। जांच ड्यूटी के दौरान देखा गया कि नेपाल से भारत की ओर एक युवती और एक व्यक्ति का संदिग्ध जोड़ा प्रवेश कर रहा है। संदेह के आधार पर भीमनगर चेक पोस्ट पर उन्हे रोका गया तथा आवश्यक पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि लड़की की उम्र 16 साल है, जो सहरसा जिला क्षेत्र की है तथा व्यक्ति सुपौल जिले के रामविशनपुर निवासी मो गुलजार है, जो शादी का झूठा झांसा देकर नाबालिग लड़की को बरगला रहा था। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद नाबालिग लड़की तथा मानव तस्करी कर रहे व्यक्ति क़ो भीमनगर थाना को सौंप दिया गया।
एसएसबी के चेकपोस्ट पर मानव तस्कर एक एक नाबालिग को कराया गया मुक्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं