सुपौल। एसएसबी 45 वी बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के चेक पोस्ट ड्यूटी के जवानों ने 553.60 ग्राम तस्करी के चांदी और 25 हजार नगद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसे आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी 34 वर्षीय नवीन कुमार सोनी के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शैलेशपुर चेक पोस्ट के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ चांदी की अवैध तस्करी होने वाली हैं। जिसे रोकने के लिए बोर्डर पीलर संख्या 206/1 के पास चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर अश्विनी डबास अपने सह-बलकर्मियों के साथ अपने ड्यूटी में मुस्तैद हो गए तथा सतर्कता बरतते हुये एक एक व्यक्ति पर संदिग्ध दृष्टि से नजर रखने लगे। कुछ समय बाद देखा गया कि एक व्यक्ति हाथ मे थैला उठाए भारतीय प्रभाग से नेपाल की तरफ चेक पोस्ट के रास्ते जाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर चेक पोस्ट पर तैनात बलकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ की एवं सघनता से तलाशी ली। तलाशी के दौरान अवैध चांदी 553.60 ग्राम के साथ साथ 25 हजार भारतीय मुद्रा प्राप्त हुआ। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त चांदी, रूपये और तस्कर क़ो भीमनगर कस्टम कार्यालय क़ो सौंप दिया गया।
भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे चांदी व रुपये के साथ एक तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं