Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वैश्य के चंदे से चलता है सभी पार्टी और सामाजिक संगठन, फ‍िर भी हमारा समाज हो रहा सबसे अधिक प्रताड़ित : जिलाध्‍यक्ष




सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के रतौली पंचायत अंतर्गत ललमनिया गांव के विद्या गुरु शिक्षण संस्थान में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के संगठन का पंचायत स्‍तर पर विस्‍तार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन सचिव श्रवण चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी थे। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्‍यों को माला पहनकर सम्मानित किया। मौके पर सर्वसम्‍मति से राष्ट्रीय वैश्य महासभा के रतौली पंचायत अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार जायसवाल को चुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य वैश्य समाज के 56 उपजाति को एक प्लेटफार्म पर लाकर एकता कायम करना है। जिससे हम राजनीतिक रूप से मजबूत हो सके। कहा कि हमारी संख्या 22 प्रतिशत रहते हुए भी सभी राजनीतिक दल उपेक्षा की दृष्टि से वैश्य समाज को देखती है। 

कहा कि वैश्‍य समाज के पास न धन की कमी है और ना शिक्षा की। केवल हौसला की कमी है। कहा कि मेरा उद्देश्य किसी वर्ग को टारगेट करना या विरोध करना नहीं है। हमारा उद्देश्य वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बना कर अपनी चट्टानी एकता कायम करना है। कहा कि अपराधियों का शिकार वैश्य समाज ही है। सभी पार्टी एवं सामाजिक संगठन वैश्य के चंदे से चलता है और सबसे अधिक प्रताड़ित हमारा समाज ही होता है। मेरा लक्ष्य जिले के सभी 174 पंचायतों में बैठक कर वैश्य को उनके अधिकार की जानकारी देना है। 

इस अवसर पर अरुण कुमार साह, अमरेंद्र साह, मनोज कुमार दास, विजय कुमार चौधरी, संजीव कुमार साह, गणेश चौधरी, अशोक कुमार पंडित, सूरज कुमार चौधरी, आदित्य जायसवाल, प्रेम सुंदर सूतिहार, प्रेम कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, खुशवंत कुमार, संजीव कुमार चौधरी, जय कृष्णा जायसवाल, अर्जुन कुमार साह, नीरज कुमार, राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं