- जनसुराज विचार मंच की बैठक में शामिल हुए शहर के बुद्धिजीवी
- प्रशांत किशोर के विचारों एवं पदयात्रा की हुई सराहना
सुपौल। जन सुराज विचार मंच की महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय स्थित बी.बी.सी. कॉलेज सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की निरंतर जारी पदयात्रा को सफल बनाने एवं आगामी 17 अगस्त 2024 को पटना में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने क निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जन सुराज के संस्थापक सदस्य सह स्वच्छता सेनानी संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि जन सुराज विचार मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है। जिसका किसी राजनीतिक दल के समर्थन या विरोध से कोई वास्ता नहीं है। यह बुद्धिजीवियों के समूहों का मंच है,जो समाज व राष्ट्र के व्यापक हित में किसी की भी आलोचना या विरोध के लिए स्वतंत्र है।व्यवस्था परिवर्तन और जन चेतना के दृष्टिकोण से जन सुराज अभियान राज्यव्यापी आंदोलन है। बिहार में सत्ता परिवर्तन से राज्यवासियों का भला होने वाला नहीं है। इसके लिए व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब राज्य वासी अपने मताधिकार का सही उपयोग करें।
डॉ.कुमार ने कहा कि समाज में बड़े बदलाव की जरुरत है। इस बदलाव के लिए गरीब में हिम्मत नहीं है। मध्यम परिवार में फुर्सत का घोर अभाव है और अमीर को इसकी जरुरत नहीं है। जिसके कारण आमूलचूल परिवर्तन नहीं हो पा रहा है। व्यक्तिगत कार्य के लिए जाति नहीं अच्छे की तलाश की जाती है।वहीं समाज के हित में जनप्रतिनिधि चुनने में जाति,धर्म व निजी स्वार्थ हाॅवी हो जाता है।सही शिक्षा, उचित चिकित्सा और त्वरित न्याय के अभाव में समाज, राज्य और राष्ट्र पिछड़ते जा रहा है।
समाजसेवी आनंद किशोर ठाकुर उर्फ साधु ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र को बचाने के लिए राजनेता को जात-पात ख़त्म करते हुए समाज के प्रवाह को नयी दिशा में मोड़ने की आवश्यकता है।सामाजिक कार्यकर्ता उमेश विश्वकर्मा व अनिल कुमार ने कहा कि समता और स्वतंत्रता के आधार पर वर्ग विहीन समाज की स्थापना समय की माँग है। राजनीति का व्यवसायीकरण और अपराधीकरण करने पर राजनेता तुले हुए हैं। जो काफी चिंता का विषय है। जनसुराज विचार मंच के जिला समन्वयक अमरेन्द्र कुमार अमर के मार्गदर्शन में हुई बैठक में प्रो. श्याम यादव, संजय कुमार, विजय ठाकुर, जितेन्द्र कुमार झा,मनोरंजन झा,रामनारायण साह,रविन्द्र यादव,मुकेश यादव,नरेश राम,ओम प्रकाश यादव,शशि मंडल, शिवेन्द्र पांडे,रमेश गुप्ता,ब्रजकिशोर यादव,अजीत कुमार,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं