सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 06 मुख्यमंत्री सड़क में शुक्रवार की दोपहर बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृत युवक परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी वीरेंद्र सरदार का पुत्र सिकेन्द्र सरदार बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकेन्द्र सरदार मजदूरी की बात कर मुख्यमंत्री सड़क मार्ग होकर बाइक से वापस घर बाइक लौट रहा था। जैसे ही वह वार्ड नंबर 06 पहुंचा, वह बालू लदा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया।
त्रिवेणीगंज : बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक चालक, घटना स्थल पर हो गयी मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं