Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों से किया सड़क जाम



सुपौल। त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327 ई पर लक्ष्‍मीनियां टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी 65 वर्षीय पृथ्वी यादव के रूप में हुई है। घटना बुधवार की संध्या करीब 05 बजे की है। मृतक के पौत्र सुभाष यादव ने बताया कि उनके दादा खाना खाकर अपने खेत देखने के लिए लक्ष्‍मीनियां टोल प्लाजा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान त्रिवेणीगंज की ओर से आ रही एक पिकअप की चपेट में आ जाने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एनएच 327 ई को जाम कर प्रदर्शन भी किया गया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि घटना के दौरान त्रिवेणीगंज थाना की गश्‍ती गाड़ी मौके पर लक्ष्‍मीनिया टोल प्लाजा के पास खड़ी थी। उनके द्वारा कहने के बावजूद भी पिकअप का पीछा नहीं किया गया। जबकि जादिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार को जानकारी देने के बाद उनके द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए 112 तथा गश्‍ती गाड़ी से पिकअप का पीछा किया गया।

 हालांकि पीछा कर रहे जदिया पुलिस के द्वारा गाड़ी को टिकुलिया में पकड़ लिया गया। गाड़ी पकड़े जाने के बाद जदिया पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर जदिया थाना लाया गया। इधर आक्रोशित ग्रामीण करीब एक घंटा तक त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों भर के लिए बाधित कर दिया। त्रिवेणीगंज जदिया पुलिस के सहयोग से काफी समझाने बुझाने के बाद जमाकर्ताओं ने जाम समाप्त किया। बाद में त्रिवेणीगंज पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं