सुपौल। प्रतापगंज पीएचसी परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 152 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। साथ ही उन्हें दवा भी प्रदान किया गया। डॉ ललित ने बताया कि इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की जांच विशेष तौर पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उच्च जोखिम वाले महिला को सदर अस्पताल रेफर किया जाता है। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं की बीपी, हीमोग्लोबिन, एएनसी, युरीन, एचआईवी, वजन आदि जांच की गई। साथ ही फेटल स्कोप से गर्भ में पल रहे बच्चों की जांच गई। जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की दवा वितरण कर खाने की खुराक बतायी गयी। डॉ आनंद कुमार सिंह ने परामर्श एवं गर्भावस्था में महिलाओं को क्या करना है, इकी विस्तृत जानकारी दी। ताकि जच्चा-बच्चा स्वास्थ रह सके। मौके पर डॉ आनन्द कुमार सिंह, डॉ ललित कुमार, डॉ मीतु कुमारी, डॉ पुतुल कुमारी मौजूद थी। इस अवसर पर सभी गर्भवती महिलाओं को अल्पाहार भी दिया गया।
प्रतापगंज : गर्भवती महिलाओं को दी गयी आयरन और कैल्शियम की दवा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं