सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप मंगलवार सुबह एक चार चक्का वाहन एनएच 57 से नीचे खाई में जा गिरा। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गये। हालांकि चालक को हल्की चोंटे आयी है। जानकारी अनुसार चालक मधेपुरा निवासी रवि राज ने बताया कि वे अपने कार नंबर बीआर 11 एस 9713 से पूर्णिया से एनएच 57 के मार्ग से फुलपरास जा रहे थे। टोल प्लाजा के निकट आते ही स्टेरिंग फैल हो जाने के कारण गाड़ी खाई में जा गिरा। कार चालक ने बताया कि वे एक बैंक कर्मी है और बैंक की जांच करने हेतु फुलपरास जा रहे थे। इधर ग्रामीणों के सहयोग से कार में चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं