सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 06 में 21 जुलाई की रात हुई जमीनी विवाद की घटना में बलुआ पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि उक्त घटना में राजकुमार साह, बजरंगी साह व रामकुमारी देवी बुरी तरह जख्मी हो गए थे। घटना को लेकर पीड़ित राज कुमार साह ने 22 जुलाई को बलुआ थाना में आवेदन देकर कामेश्वर साह, राजन साह व विजन साह सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज कराया था। बलुआ पुलिस आरोपी कामेश्वर साह व उनके पुत्र बिजन साह उर्फ बिजेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी कामेश्वर साह व उनके पुत्र विजन साह को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छातापुर : जमीन विवाद में हुए मारपीट के बाद थाना में मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं