Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : विभिन्न सरकारी योजनाओं की लाभ के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए आरबीआई ने की ग्रामीणों के साथ



सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 14 मंडल टोला में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न सरकारी योजना का लाभ के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी। आशा कुमारी की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य प्रमुख ऋषिकेश रंजन, क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार वर्मा, जिला समन्वयक सुरेश कुमार साह भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते राज्‍य प्रमुख श्री रंजन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक और ग्रामीणों के बीच की दूरी को खत्म कर एक-दूसरे के बीच समन्वय स्थापित करना है। जिससे सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सरकारी योजना का लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सके। कहा कि आये दिन बिचौलियों के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया जाता है। क्षेत्रीय प्रमुख श्री वर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न सरकारी योजना का लाभ तथा सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार सीडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी के अलावे बचत को बढ़ावा देना तथा ठगी से बचना आदि के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर विभाष कुमार मंडल, सोनू कुमार, कुमोद कुमार कंचन, कुमारी सोनी, ग्रामीण लक्ष्मण मंडल, जामुन मंडल, परमेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं