सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर और बजरंग बली मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पेटी की चोरी कर ली। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। चोरों ने दुर्गा मंदिर से गायब दानपेटी को केशवनगर जाने वाली पक्की सड़क किनारे फेंक दिया। जबकि बजरंगबली मंदिर से हुई चोरी दानपेटी का पता नहीं चल पाया है। चोरी की घटना की जानकारी बुधवार की सुबह मिली। मंदिर में काम करने वाले मजदूर आया तो देखा कि मंदिर से दानपेटी गायब है। लोगों ने दानपेटी की खोजबीन शुरू की तो खाली पड़ा दान पेटी केशवनगर जाने वाली पक्की सड़क के किनारे फेंका हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने उठाकर मंदिर में लाकर रखा। वहीं बजरंगबली मंदिर से चोरी हुई दानपेटी का पता नहीं चल पाया है। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि दोनों दानपेटी में लगभग 15 से 20 हजार रुपये था। समिति द्वारा चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह घटना स्थल का जायजा लिया और मंदिर के सामने एक चाय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोर की पहचान में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना का समय बुधवार की अहले सुबह 2:22 बजे दिखाया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मंदिर समिति को लिखित आवेदन देने को कहा।
पिपरा : मंदिर से दानपेटी की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं