सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को पोस्टर विमोचन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक रंजीत झा ने कहा कि 01 से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष लगभग 5000 छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि वे विद्यार्थी परिषद जुड़े और छात्र हित में काम करें। संबोधित करते हुए शिवजी कुमार ने कहा कि आभाविप एकमात्र छात्र संगठन है, जो वर्ष में केवल एक बार सदस्यता अभियान चलता है। संगठन में उन छात्रों को जुड़ने का अवसर मिलता है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए जागरूकता अभियान, समाज में सेवा कार्य, पर्यावरण संरक्षण, जातीय भेदभाव को दूर कर सामाजिक समरसता बनाने की लालसा रखते हैं। मौके पर मनीष कुमार, विनीत कुमार, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा चलाया जायेगा सदस्यता अभियान, किया पोस्टर विमोचन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं