सुपौल। कोसी नदी के जलस्तर में रविवार को हुई भारी बढ़ोतरी के बाद बराज के सभी 56 फाटक खोल दिया गया था। ताकि जल प्रवाह सुगमता से हो सके। इसी बीच रविवार की शाम कोसी बराज के अप स्ट्रीम में नदी से लकड़ी निकालने के क्रम में एक 19 वर्षीय युवक डूब गया और वह फाटक के भीतर से नदी के डाउन स्ट्रीम में चला गया। जिसके बाद वह पूरी तरह डूब गया। पूरे घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार किशोर लकड़ी निकालने के क्रम में पानी में डूब गया और नदी के दूसरी तरफ भी उसे देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक राघोपुर थाना क्षेत्र के चंपानगर का रहने वाला है और उसका ननिहाल कोसी बराज के समीप था। युवक दो दिन पहले कोसी बराज पर अपने मौसा गंगाराम सादा के साथ आया था। डूबे हुए युवक की नेपाल पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं