सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय हसनपुर नया में बुधवार की रात भंडार कक्ष का ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आयी है। घटना में अज्ञात चोरों द्वारा आठ बैग चावल, गैस सिलेंडर सहित एमडीएम से जुड़े कई सामग्री चोरी की गई है। इस संदर्भ में विद्यालय की एचएम रेखा देवी ने थाना में आवेदन देकर घटना से अवगत कराया है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर पीएम पोषण योजना के बीआरपी बिनोद कुमार राम बीपीएम के साथ विद्यालय पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस व सहायक शिक्षकों के अलावे भीएसएस अध्यक्ष रंजीत सरदार व सचिव मीनू देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। एचएम के अनुसार चोरी गये सामानों का अनुमानित मूल्य करीब 50 हजार रुपया है। आवेदन में बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय कक्ष का ताला तोड़कर आठ बैग चावल, दो गैस सिलेंडर, चापाकल, एमडीएम बनाने के सभी बर्तन व खाद्य सामग्री की चोरी कर ली गई। बताया है कि विद्यालय में यह चोरी की तीसरी घटना है। एचएम ने मामले में चोरों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने पूछने पर बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
छातापुर : ताला तोड़ कर विद्यालय में चोरी, एचएम ने थाना में आवेदन देकर की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं