सुपौल। भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले पर दुख व्यक्त किया है। श्री पासवान ने इस घटना को बिहार में ध्वस्त हो चुके कानून व्यवस्था का ताजा उदाहरण बताया। अंचल सचिव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या को राजनैतिक दृष्टिकोण से चिंता का विषय है। कहा है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि कानून के रखवालों पर से शासन का पकड़ खत्म हो गया है। ऐसे में बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाये जाने की जरूरत है। श्री पासवान ने जीतन सहनी के सभी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी करने और सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है।
छातापुर : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के की हत्या पर भाकपा अंचल सचिव ने जताया शोक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं