सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव निवासी पूर्व प्रमुख स्व शिवकुमार यादव के पुत्र विवेक कुमार उर्फ लाल यादव कि मौत बुधवार की रात पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत के मोबाइल दुकानदार भूपेंद्र कुमार यादव की हत्या 03 मई 2019 की शाम में अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने विवेक कुमार उर्फ लाल यादव सहित अन्य लोगों के विरुद्ध किशनपुर थाना में किशनपुर थाना केस संख्या 87/19 दर्ज कराया था। हत्याकांड में विवेक कुमार उर्फ लाल यादव की गिरफ्तारी के बाद से सुपौल जेल में रखा गया था। कुछ दिन पहले ही उसे अररिया जेल में भेज दिया गया था। बुधवार को सुपौल कोर्ट में पेशी कराने को लेकर अररिया मंडल कारा पुलिस ने सुपौल लाया था। इसके बाद शाम में अररिया मंडल कारा ले जाने के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने लगी । लेकिन उसकी तबियत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक के विरूद्ध किशनपुर, भपटियाही, सुपौल सहित अन्य थाने में भी केस दर्ज है। विवेक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की माता पंचायत समिति सदस्य इंद्रकला देवी, बड़े भाई दीपक कुमार, हितेश कुमार, सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
सरायगढ़-भपटियाही : पूर्व प्रमुख के पुत्र विवेक कुमार उर्फ लाल यादव की अररिया जेल ले जाने के दौरान बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं