सुपौल। किशनपुर पुलिस ने लूट की एक बाइक 24 घंटा के भीतर बरामद कर लिया। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि 23 जुलाई को 11:30 बजे एन एच 27 पर महासेतु एवं कोसी ढाबा के बीच तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पिपरा थाना क्षेत्र के महाकाल कुमार झा से बाइक लूट लिया था। घटना के अनुसंधान के क्रम में घटना को सत्य पाया गया। तकनीकी सहायता एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 24 जुलाई को कांड के मुख्य अभियुक्त जय नंदन कुमार को मुरली पेट्रोल पंप के पास से एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके निशानदेही पर लूटी गई बाइक थारिया चौक के पास से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने कुल तीन लूट की बाइक व एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं