सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर-गणपतगंज पथ में रविवार की रात पुलिस ने एक कार से 800 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। जबकि एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली कि एक उजला रंग का एक लग्जरी कार अवैध शराब का खेप लेकर किशनपुर बाजार होते हुए पिपरा की ओर जाने वाली है। सूचना सत्यापन के लिए गश्ती दल को किशनपुर बाजार में लगाया गया। जहां सरायगढ़ की तरफ से आ रहे एक उजले रंग के कार चालक को रुकने के लिये कहा तो वह तेज रफ्तार में सिंगिआवन की ओर भागने लगा। गश्ती दल कार का पीछा करते हुए बैरिया मोड़ के समीप उसे खदेड़कर पकड़ लिया। कार चालक गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के जरौली निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी। कार लेकर भागने का कारण पूछा गया तो कार चालक ने बताया गया कि कार में शराब लेकर आ रहे थे। अचानक सामने पुलिस को देखकर घबरा गये और भागने लगे। कार के पीछे की डिक्की में 05 बोरा तथा बीच वाली सीट पर 03 बोरा रखा हुआ पाया गया। उक्त बोरा को बाहर निकाल कर देखा तो सभी बोरा में नेपाली शराब पाया गया। गिनती करने पर प्रत्येक बोरा में 100-100 बोतल कुल 800 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब एवं कार नंबर डीएल 3 सीआर 8046 को जब्त किया गया। थाना में मामला दर्ज कर कार चालक को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं