सहरसा। जिला मुख्यालय अंतर्गत पूरब बाजार में स्थित एक निजी होटल में जन स्वराज फाउंडेशन की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में जन स्वराज फाउंडेशन की ओर से मुख्य वक्ता डॉ० सांत्वना, सतेंद्र कुमार, रोनी कुमार द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान जन स्वराज फाउंडेशन के अंतर्गत के तहत सभी पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र में युवा क्लब, महिला क्लब, अंबेडकर क्लब एवं कर्पूरी क्लब बनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाजिक समस्याओं को चिन्हित करने और रचनात्मक कार्य योजना तैयार करने पर भी चर्चा किया। छोटे स्तर पर कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक क्लब के सदस्यों में क्षमता संवर्धन एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास किया जाएगा साथ ही उन्हे तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।
बैठक में कोशी कंसोर्टियम से भगवान जी पाठक, देवकी नीता कल्याण विकास समिति से हेमंत कुमार यादव, इंदु बाला सेवा संस्थान से नीता कुमारी, स्वर्णलता मिश्र, कंचन झा, बेबी कुमारी, मीना देवी, कोशी प्रहरी से प्रमोद कुमार यादव, कोशी नवनिर्माण मंच से इंद्र नारायण सिंह, दीपक कुमार, आलोक कुमार राय, विकल्प द सॉल्यूशन से रघुवंश कुमार एवं शशांक राज, लाल सितारा से अरविंद कुमार, एलबीएसए सुपौल से राजा विराट, जेजेबीएफ सहरसा से बृजेश कुमार राय, एनजेएएम सहरसा से विद्यासागर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं