सुपौल। सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति प्रबंधक मिन्नतुल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जीपीएसभी, बीआईएजी यूनिसेफ के जिला समन्वयक अशोक कुमार ने एएनएम को जानकारी देते बताया कि बाढ़ प्रभावित पांच प्रखंडों के पंचायतों में सर्वे एवं ड्यू लिस्ट को पूर्ण करना है। नियमित टीकाकरण एवं आरोग्य दिवस के सफल संचालन हेतु ऊंचे एवं सुगमता पूर्वक पहुंच स्थल चिन्हित करना, गर्भवती महिलाओं, बीमार बुजुर्ग, कमजोर बच्चों की पहचान, बाढ़ से डूब सकने वाले स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों की पहचान करना है। बताया कि जिन महिलाओं के प्रसव की तिथि करीब हो, उसकी सूची तैयार रखे और उनके प्रसव की व्यवस्था के लिए सभी संबंधित को सूचित करें। बाढ़ राहत केंद्रों पर पदास्थापित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर तैयार करें।
कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आकस्मिक फंड की व्यवस्था एवं संबंधित पदाधिकारी को उसके आकस्मिक उपयोग के लिए प्राधिकृत किया जाय। दवाओं के भंडारण का नियमित अद्यतन करें, राहत केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता शिविरों व समुदाय में खसरा एवं डायरिया के प्रकोप पर निगरानी रखने, राहत शिविरों में भी विटामिन ए की खुराक एवं टीकाकरण को चालू रखना है। इसके अलावा डायरिया के केस में ओआरएस एवं ज़िंक के उपयोग को बढ़ावा देना, एंबुलेंस का इंतजाम रखना है। साथ ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के नुकसान का आकलन कर विभाग को यथा शीघ्र सूचित करना है। मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, बासुदेव दास, रामचंद्र यादव, रविन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार यादव, चंदन कुमार, रविन्द्र कुमार, एएनएम इंदु कुमारी, अंजलि भारती, कालिंदी सिन्हा, आराना कुमारी, अनीता कुमारी, मीना कुमारी, चंदा गुप्ता, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं