सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुअनिया स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख श्री यादव ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनके ही मेहनत के बल पर खेतों में अनाज पैदा होता है और मानव जीवन सुरक्षित रहता है। इसलिए किसानों के साथ बिना भेदभाव किये समय पर उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक मुहैया कराएं।
बैठक में उपस्थित नव पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुभाष प्रसाद सभी उर्वरक विक्रेता को संबोधित करते हुए कहा उर्वरक खरीद एवं बिक्री पाउस मशीन से ही करें। अपनी दुकान 8:00 बजे सुबह से 6:00 बजे संध्या तक खुली रखें। 6:00 संध्या के बाद उर्वरक बिक्री नहीं करें। किसानों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। नियम के विरुद्ध कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में उद्यान प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुभाष प्रसाद यादव, सत्यनारायण प्रसाद, दिवाकर कुमार, उर्वरक विक्रेता अशोक पूर्वे, प्रताप मंडल, संजय कुमार महतो, दीपक नौलखा, महेंद्र यादव, भीम प्रधान आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं