सुपौल। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विकास मित्रों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली नगर पंचायत के विभिन्न वाडों का भ्रमण करते हुए हर वार्ड में स्वच्छता से जुड़े नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। नगरवासियों को स्वच्छता से संबंधित बातें भी बतायी गयी। मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने लोगों को अपने आसपास साफ़-सफाई रखने को कहा। साथ ही गीले और सूखे कचरे के प्रबंधन के लिए डस्टबीन का प्रयोग करने की बात कही। जागरूकता रैली में कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी, कर-दरोग़ा अनिल चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बसंतपुर : जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं