सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 04 में मंगलवार को पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति को चाकू गोदकर हत्या करने की कोशिश की गयी। घटना के संबंध में घायल युवक के भाई रमेश चौधरी ने बताया उनका भाई अशोक चौधरी अपने दरवाजे पर मवेशी को चारा दे रहा था। तभी पड़ोस के ही गजेंद्र चौधरी उसके घर पर आकर कुछ कहे सुने बिना एकाएक चाकू से कई हमला कर दिया। जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों के बीच हुई नोंक-झोंक और शोरगुल होने के बाद जुटे भीड़ और परिजनों को आते देख हमलावर वहां से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर गजेन्द्र चौधरी और घायल अशोक चौधरी के बीच पुरानी रंजिश थी। पांच साल पहले दोनों में आपसी विवाद हुआ था। इसलिए वे बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पिपरा : पुरानी रंजिश में मारा चाकू, सदर अस्पताल में भर्ती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं