सुपौल। सीएचसी छातापुर में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार कर अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को सीएचसी परिसर में तख्ती लिए बैठे कर्मी एफआरएएस पोर्टल पर हाजरी बनाने का विरोध जता रहे थे। अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण टीकाकरण, ओपीडी, दवा वितरण, यूविन पोर्टल पर इंट्री, वेलनेश एक्टिविटी जैसे कई कार्यों एवं अभियानों पर प्रतिकूल असर दिखने लगा है। हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने मांग पत्र के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना सीएचसी प्रभारी को दी गई है। कर्मियों ने बताया कि एफआरएएस पोर्टल के माध्यम से दिन में तीन बार हाजरी बनाना होता है। कई बार ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने से ऑनलाइन हाजरी बनाने में परेशानी होती है। यह नया नियम सिर्फ संविदा कर्मियों के लिए लागू किया गया है। कर्मियों ने यह भी बताया कि उनलोगों को नियमित रूप से वेतन भुगतान भी नहीं हो रहा है। बीते चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। मांगपत्र में एफआरएएस प्रणाली सभी स्वास्थ्य कर्मियों पर लागू करने, समान कार्य के बदले समान वेतन देने, नियमित रूप से वेतन का भुगतान करने, सभी एनएचएम कर्मियों की सेवा नियमित करने, क्षेत्र में भ्रमण कर कार्य करने वाली महिला कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्य अवधि पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक करने आदि शामिल है।
छातापुर : स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से टीकाकरण व ओपडी सेवा बाधित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं