सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 01 निवासी अंशु कुमार राय के रूप में हुई है। बताया गया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी इससे पहले भी अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था। जेल से आते ही पुनः थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से योजना बना रहा था। लेकिन निर्मली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार की रात में उसे रंगे हाथ दबोच लिया। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी के खिलाफ निर्मली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मेडिकल जांच के बाद अपराधी को न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया है।
निर्मली : अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं