सुपौल। अतिक्रमणकारियों से परेशान सदर प्रखंड के सुखपुर गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर समस्या के निदान की मांग की है। दिये आवेदन में लोगों ने बताया है कि सुखपुर गांव निवासी कमलकांत झा, उमाकांत झा व मधुकांत झा गांव से बाहर सेवारत हैं। इन लोगों ने मौखिक रूप से स्व चंद्रकांत झा की पत्नी सरिता देवी को रहने एवं अचल संपत्ति के उपयोग के लिये अधिकृत किया है। लेकिन सरिता देवी पड़ोसियों के जमीन को भी अतिक्रमण कर ली है। कहने पर विभिन्न प्रकार का बहाना बनाते झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देती है। सरिता देवी के पुत्र अमित कुमार उर्फ मुरारी पड़ोसियों के साथ गाली-गलौज करता है और हथियार का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ितों ने इन परेशानियों से निजात दिलाने एवं उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालों में मदन मोहन झा, बुद्धदेव ठाकुर, अभय कुमार झा, बैद्यनाथ झा, केशल, रामानंद ठाकुर, बचनेश्वर, धनपति झा, पशुपति झा आदि शामिल हैं।
अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा आवेदन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं