सुपौल। सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर में ई-रिक्शा चालकों ने शनिवार को स्थल सीमा शुल्क कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी चालकों ने भीमनगर थाना में आवेदन देकर बगैर परमिट के नेपाल से आने वाले ई-रिक्शा पर रोक लगाने की मांग की। जिसकी प्रतिलिपि डीएम, एसपी, एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमाडेंट, एसडीएम, एसडीपीओ, कस्टम कार्यालय क़ो भी भेजा गया।
ई-रिक्शा चालक महेश कुमार यादव, सुनील कुमार दास, अमित कुमार पासवान, धीरेंद्र कुमार मिश्रा आदि ने बताया कि जब नेपाल के ई-रिक्शा हमारे भारतीय भू-भाग में आते है, तो उन्हें यहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जाता है। नेपाल के ई-रिक्शा चालक यहां से यात्रियों को रिक्शा में बैठकर नेपाल लेकर चले जाते हैं। लेकिन ज़ब हमलोग भारतीय क्षेत्र भीमनगर, वीरपुर, बलुआ या अन्य जगहों से यात्रियों क़ो लेकर नेपाल में जाते हैं तो नेपाल के ई-रिक्शा चालक और नेपाल पुलिस के द्वारा हम लोगों के साथ बदसलूकी के साथ-साथ मारपीट भी की जाती है।
हम लोग पिछले एक साल से परेशान हैं। ई-रिक्शा चलाकों का कहना था कि नेपाली ई-रिक्शा को भारतीय क्षेत्र में आने से प्रशासन जल्द रोक लगाए नहीं तो हम लोग धरना प्रदर्शन के साथ साथ सड़क जाम करने को मजबूर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं