Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : शौच करने गये मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत



सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पंचायत के डोडरा वार्ड नंबर 04 स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार की सुबह एक 38 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों समेत गांव में मातमी सन्नाटा है। बताया जा रहा है कि मृतक को पूर्व से ही उसको सुनाई नहीं दे रहा था। जिसके कारण मृतक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दिया। जिससे वह ट्रेन की उसके चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक डोडरा वार्ड नंबर 04 निवासी 38 वर्षीय विनोद शर्मा पूर्व से ही बहरे थे और उसे सुनाई नहीं दे रहा था। सुबह रेलवे ट्रैक होकर शौच के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में ललितग्राम स्टेशन से खुली जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस एनएच 57 के ब्रीज के नीचे व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गये और ट्रेन से कटने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके बाद किसी ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर घर ले गए। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी मंजुला देवी पति के मौत से आहत थी और बार-बार बेहोस हो रही थी। वहीं उसके तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक को दो पुत्र बजरंग कुमार व दिलखुश कुमार समेत एक पुत्री सरस्वती कुमारी है। मृतक मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

कोई टिप्पणी नहीं