सुपौल। किशनपुर पुलिस ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपीपर गांव में चोरी के मोटरसाईकिल की बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्य एक चोरी का मोटरसाईकिल लाकर रखा हुआ है। थाना के गश्ती दल एवं भपटियाही थाना पुलिस के साथ चांदपीपर गांव स्थित प्रमोद कुमार के घर पर पहुंचकर कर प्रमोद कुमार से उक्त बाईक के बारे मे पूछताछ किया गया। उन्होंने बताया कि अंदौली गांव निवासी शिवशंकर को एक हीरो स्पलेन्डर मोटरसाईकिल 20 हज़ार रूपए में बेच दिया गया। सत्यापन के लिए शिवशंकर के घर पहुंचकर उनके घर का तलाशी लिया गया तो उनके घर के अंदर कपड़े से ढंका हुआ एक बाइक बरामद हुआ। जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। उक्त मोटरसाईकिल साईकिल के कागजात भी नहीं दिया गया। उक्त मामले में प्रमोद और शिवशंकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
किशनपुर : बाईक चोरी कर बेचने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं